युवा शूटर अभिनव सबसे कम उम्र के बने गोल्ड मेडलिस्ट

0
469


पुणे : युवा शूटर अभिनव साव खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे कम उम्र के गोल्ड मेडलिस्ट बने जब उन्होंने मेहुली घोष के साथ रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में पश्चिम बंगाल को जीत दिलाई। आसनसोल के 10 साल के अभिनव ने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया और मेहुली ने भी दूसरा गोल्ड मेडल जीता। छठी कक्षा में पढ़ रहे अभिनव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्वॉलिफिकेशन के बाद फाइनल में भी कमाल का प्रदर्शन किया। फाइनल में पश्चिम बंगाल की टीम ने 501.7 अंक हासिल किए जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान के उससे 5.7 अंक कम रहे। जूनियर फाइनल में बंगाल टीम के 498.2 अंक और तिरुवनंतपुरम में यूथ फाइनल में 498.8 अंक हासिल किए। इससे पहले मेहुली ने जूनियर 10 मीटर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। कोच जयदीप कर्मकार के मार्गदर्शन में शूटिंग सीख रहे अभिनव की जीत के बाद मेहुली ने भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘हमने नैशनल्स में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। मैंने फाइनल से पहले अभिनव से पूछा था कि वह मिक्स्ड टीम इवेंट के नियम जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here