Yes Bank ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 18 मार्च से हट जाएंगी सभी रोक

0
349

नई दिल्ली ,प्रीति झा

संकट से जूझ रहे यस बैंक को पटरी पर लाने के लिए लागू हुए नए प्लान को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है…. इससे यस बैंक खाताधारकों के लिए राहत की बात ये होगी कि नोटिफिकेशन जारी होने के 3 दिन के अंदर मोरेटेरियम पीरियड  को खत्म कर दिया जाएगा… इसका मतलब है कि नोटिफिकेशन जारी होने के 3 दिन के अंदर यस बैंक से सभी प्रतिबंध हटा लिया जाएगा, यानी 18 मार्च शाम 6 बजे के बाद ग्राहक अपने खाते से सामान्य लेन-देन कर सकेंगे… अब क्या होगा- RBI प्रस्ताव के मुताबिक, अगले 3 साल के लिए प्रशांत कुमार को यस बैंक का नया प्रबंध निदेशक  और चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर  नियुक्त किया गया है… चेयरमैन और दो डायरेक्टर्स को आरबीआई नियुक्त करेगी. प्रस्ताव को मिली मंजूरी के मुताबिक, महेश कृष्णमूर्ति और अतुल भेड़ा यस बैंक के दो स्वतंत्र निदेशक होंगे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here