पलवल । जिला पलवल नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। हर वर्ष विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारीयों को सुझाव दिए कि वो कार्य करने के दौरान मरीजों को इंजेक्शन लगाते समय अपने बचाव के लिए जरुर एड्स की जाँच कराए। बॉयो वेस्ट इसका सही तरीके से करे ताकि एचआईवी के इन्फेक्शन से बचा जा सके। उप सिविल सर्जन डॉ. रेखा सिंह ने बताया कि विश्व में 2.14 मिलियन एचआईवी के मरीज है, जो की विश्व का एक तिहाई है और उन्होंने बताया की असुरक्षित यौन सबंध से ही ज्यादातर एचआईवी फैलता है। अत: ये सुझाव दिए कि सुरक्षित रहने के लिए यौन संबंध न बनाए। यदि नशे का व्यक्ति एक दुसरे से नशा लेता है तो उससे भी एचआईवी होने की संभावना बढती है। यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है तो हमारे नागरिक अस्पताल पलवल में आकर दिखा सकता है। यदि मा एचआईवी संक्रमित है तो उससे बच्चे को एचआईवी होने की संभावना होती है तो इसलिए जो भी गर्भवती महिला संक्रमित होती है तो वो नागरिक अस्पताल पलवल में आकर डिलीवरी की सुविधा प्राप्त कर सकती है। सरकारी अस्पताल में हर गर्भवती महिला की व टी.बी. के मरीजों की एचआईवी जाँच कराना अनिवार्य है। एचआईवी इन्फेक्शन में मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण मरीज जल्दी-जल्दी बीमार होने लगता है। सिविल सर्जन ने सभी जनों को निर्देश दिए की सभी लोग एचआईवी संक्रमण से बचे और अपने दिनचर्या में योगा व प्राणायाम को शामिल करे और अपना नजरिया सभी के लिए सकारात्मक रखे तभी हम इन जैसी खतरनाक बिमारियों से लड़ सकते है। उन्होंने बताया की कोरोना काल में हम लोगों को और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है और उन्होंने सभी जनों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर व मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिए। गंभीर बीमारी से बचाव का सबसे पहला चरण एड्स के लक्षण पहचानना है। इस वर्ष की थीम लचीलापन और प्रभाव रखी गई है।
Latest article
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...
36 वां सूरजकुंड मेला: बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों ने जमाए...
-ताजिकिस्तान के कलाकार ने -ओरे पिया- गाकर किया मंत्रमुग्ध
-पर्यटन निगम राज्य में लगातार पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा : अरविंद यादव
सूरजकुंड (फरीदाबाद),...
डॉ महेंद्र नाथ पांडे और कृष्ण पाल गुर्जर ने ईवी कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता...
पांच छात्रों की टीम और एक फैकल्टी मेंटर को "इलेक्ट्रिक वाहन के पावर ट्रेन डिजाइन" पर उनके अभिनव कार्य के लिए सम्मानित किया गया
आईआईटी...