तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव पल्ला विस्तार में बसी चौहान कॉलोनी की महिलाओं ने कॉलोनी में खुल रहे शराब के ठेके का विरोध किया महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके खुलने से यहां अपराधिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी महिलाओं का निकलना दुश्वार हो जाएगा l विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि ठेका खुलने से इसका प्रभाव बच्चों बूढ़ों और कामकाजी महिलाओं पर भी पड़ेगा क्योंकि ठेके की वजह से असामाजिक तत्व और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना होगा लड़ाई झगड़े होंगे इसलिए वह इस ठेके का विरोध कर रही है l
लगभग 30 से 40 महिलाएं इकट्ठे होकर पल्ला थाने पहुंची और वहां पर उपस्थित ड्यूटी ऑफिसर को शिकायत पत्र दे कर अपना विरोध जताया l महिलाओं का नेतृत्व कर रही रेखा दिक्षित ने बताया कि हमने शिकायत पत्र दे दिया है ड्यूटी ऑफिसर का कहना है कि वह इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे और ठेका ना खुले इसका भी प्रयास करेंगे l साथ ही उन्होंने कहा अगर चौहान कॉलोनी में ठेका खुला तो वह इसका विरोध करेंगे और डीसी साहब को भी शराब के ठेके के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा l