महिलाओं ने किया कॉलोनी में खुल रहे शराब के ठेके का विरोध

0
489

तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव पल्ला विस्तार में बसी चौहान कॉलोनी की महिलाओं ने कॉलोनी में खुल रहे शराब के ठेके का विरोध किया महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके खुलने से यहां अपराधिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी महिलाओं का निकलना दुश्वार हो जाएगा l विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि ठेका खुलने से इसका प्रभाव बच्चों बूढ़ों और कामकाजी महिलाओं पर भी पड़ेगा क्योंकि ठेके की वजह से असामाजिक तत्व और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना होगा लड़ाई झगड़े होंगे इसलिए वह इस ठेके का विरोध कर रही है l
लगभग 30 से 40 महिलाएं इकट्ठे होकर पल्ला थाने पहुंची और वहां पर उपस्थित ड्यूटी ऑफिसर को शिकायत पत्र दे कर अपना विरोध जताया l महिलाओं का नेतृत्व कर रही रेखा दिक्षित ने बताया कि हमने शिकायत पत्र दे दिया है ड्यूटी ऑफिसर का कहना है कि वह इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे और ठेका ना खुले इसका भी प्रयास करेंगे l साथ ही उन्होंने कहा अगर चौहान कॉलोनी में ठेका खुला तो वह इसका विरोध करेंगे और डीसी साहब को भी शराब के ठेके के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here