महिलाओं ने मनभावन महोत्सव बहुत ही अनुपम और खुशियों के साथ मनाया

0
562

 

फरीदाबाद : सेक्टर 16 सैनिक कैंटीन के सामने महिलाओं ने मनभावन महोत्सव बहुत ही अनुपम और खुशियों के साथ मनाया।इस उत्सव में वर्धमान महावीर सेवा समिति के  मल्होत्रा व रेनू बंसल जी भी मौजूद थे। नर्वस ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश देवी व उनके साथ उनकी बस्ती की ट्रस्ट की 18-20 महिलाएं व बच्चे थे। हमारे आदर्श एंक्लेव के बच्चों ने भी बहुत ही अच्छी परफॉर्मेस करके दिखाईं।यह नजारा देखने लायक था कि सभी दर्शकों ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर दांतो तले उंगली दबाई । सभी ने खुशियों के खजाने में बहुत ही भरपूर खुशियों के साथ लुफ्त उठाया, साथ में कार्यक्रम की समाप्ति के समय बच्चों को गिफ्ट व मेडल से प्रोत्साहित किया गया। संतोष बजाज जी ने हमारे प्रोग्राम को बहुत ही अनोखे ढंग से संचालित किया। उषा मदान जी व सरिता गुप्ता जी ने भी प्रोग्राम में होली के गीत बोलकर चार चांद लगाए।हमारी समिति की सेक्रेटरी दर्शन गर्ग जी जो कि सेवा में समर्पित है, सुबह 7:00 बजे से रात के 8:00 तक इस प्रोग्राम में भरपूर तन मन धन से हमारे साथ रही।रात को भी हमने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान का अनुकरण करते हुए पूरे पार्क की सफाई की। दर्शन व उनकी बेटी भी साथ में आई और फूलों को बहुत ही अच्छे तरीके से उठाया ताकि लोगों को यह ना लगे अपने आसपास खुशियों के चक्कर में स्थान को गंदा किया। हमारे बीच रेनू जी,श्रीमती कमलेश गोयल,सावित्री शर्मा, सरोज गोयल, कुसुम जैन, ज्योति गांधी,अंजू गोयल और बहुत सी महिलाएं हमारे साथी थीं। दीप प्रज्वलित किया गया, शहीदों को नमन, भारत माता के जयकारे, वेलकम सोंग, उसके बाद महिलाओं ने होली के रंगारंग भक्ति गीत के साथ नृत्य किया। बच्चों के प्रतिभा को उजागर करने के लिए झुग्गी झोपड़ी, काम वालियों के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा को दिखाया। बच्चों को गिफ्ट मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। उसके बाद बच्चों को खाने के लिए भी नाश्ते का सामान, बड़ों को प्रसाद के रूप में सम्मान दिया गया। बहुत ही मनभावन कार्यक्रम था । मैं तो यही चाहती हूं इस कार्यक्रम को आप प्रकाशित करें ताकि महिलाओं का मनोबल बढ़े और कारवां आगे बढ़े, जिससे हम छोटे बच्चों में झुग्गी झोपड़ी व ऊंच नीच का भेदभाव मिटा सके, जो बच्चे नहीं पढ़ते हैं उनको भी पढ़ाने का प्रयास ,उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास व स्वस्थ और खुश रहने का प्रयास करने में सफल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here