फरीदाबाद : आर्दश गांव अटाली में कौराली मोड़ स्थित पीने के पानी की टंकी की मोटर पिछले पंद्रह दिनों से खराब है। जिसके चलते पीने के पानी का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों में जनस्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रमाीण हेमचंद सैनी ने बताया कि कौराली मोड़ पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी की टंकी बनाई हुई है। इस पानी की टंकी से आधे गांव को पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। गत पंद्रह दिनों से टंकी की मोटर फुख चुकी है। मोटर को बदलने को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों को सुबह व शाम के वक्त पीने के पानी के लिए ख्ेातों पर जाना पड़ता है। कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। हेमचंद सैनी ने बताया कि पानी की टंकी की मोटर फुख जाने के बाद दूसरे दिन ही इसे बदल देना चाहिए। ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मोटर ठीक नहीं की गई तो ग्रामीण महिलाऐं व पुरूष एकत्र होकर जिला उपायुक्त के कार्यालय पर जाकर अपनी परेशानी बयान करेगें।