मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जब आईपीएल के मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था, तब इस पर काफी चर्चा हुई।
शायद सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर को वह याद होगा और इसी वजह से वह सोमवार को पंजाब के खिलाफ मैच में ज्यादा सजग दिखाई दिए।
मोहाली में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के आईपीएल मैच का एक विडियो इस टूर्नमेंट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस विडियो में जब अश्विन बोलिंग करते हैं तो गेंदबाजी छोर पर खड़े वॉर्नर पीछे मुड़कर अपना बल्ला सेफ-जोन (क्रीज के अंदर) रखते दिखाई दे रहे हैं।