फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव सप्ताह को विश्व हिन्दू परिषद जिले में नशा उन्मूलन सप्ताह के रुप में मनाएगी। इस दौरान परिषद के पदाधिकारी जिले के सुदूर गांवों में जाकर युवाओं को नशे के कुप्रभावों के संदर्भ में जागरुक करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चौ. रामचंद्र बैंदा के पुत्र दयानंद बैंदा ने जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत आज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होडल व हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांवों सौंध, बंचारी, बहीन, गौडोता से की। इन गांवों में युवाओं को नशे के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले कुप्रभावों के संदर्भ में बताते हुए दयानंद बैंदा ने कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को नर्क बना देता है। नशे के सेवन से व्यक्ति से रोगों से लडऩे की ताकत खत्म हो जाती है व वह अकाल मृत्यु के गाल में समय से पूर्व ही समा जाता है। नशे का सेवन करने वाले व्यक्ति की समाज में भी कोई अहमियत नहीं रह पाती है व लोग उसे हीन नजरों सेदेखते है। आजकल चोरी, बलात्कार, छीना झपटी की वारदात बढ रही है, वह भी नशे के चलते बढ़ रही है क्योंकि नशे का सेवन करने वाला व्यक्ति कोई कामकाज तो कर नहीं पाता है और नशे उसे अवश्य चाहिए तथा पैसा न होने की स्थिति में चोरी, लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम दे डालता है। सडक़ों पर बढ़ती एक्सीडेंट की घटनाएं भी नशे का परिणाम है क्योंकि नशा कर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक को सुध-बुध नहीं रहती, वह अपनी व दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल देता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वह नशे से दूर रहे व समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान उनके साथ विभाग मंत्री कालीदास गर्ग, जिलामंत्री सत्यपाल, पलवल जिलाध्यक्ष धीरज मंगला आदि विशेष रुप से मौजूद थे।