विष्णु गोयल अग्रवाल सेवा सदन के सर्वसम्मति से चुने गये प्रधान|

0
334

फरीदाबाद। अग्रवाल सेवा सदन सैक्टर-11 में एक आम सभा आयोजित की गई। जिसमें सदन के तत्कालीन पूर्व प्रधान राजेंद्र बंसल व अन्य सदस्यों द्वारा प्रधान पद को लेकर विचार विमर्श किया। इस बैठक में पूर्व प्रधान राजकुमार अग्रवाल, बिजेंद्र बंसल, रामकुमार गोयल एवं निष्ठाकर आर्य के साथ सेवा सदन के 30 सदस्यों की उपस्थिति में विष्णु गोयल को सर्वसम्मति से नव निर्वाचित प्रधान चुना गया। विष्णु गोयल ने सदन का चार्ज हस्तांतरित कर सदन की गरिमा को बनाये रखते हुए सभी को आश्वासन दिया कि उन्हें सदन द्वारा जो कार्यभार सोंपा गया है उसे वह पूरी निष्ठा पूर्वक व पूरी जिम्मेदारी से निभाऐंगे और सदन द्वारा द्वारा समाजहित में की जा रही गतिविधियों को उन्नति के शिखर पर ले जाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर तत्कालीन पूर्व प्रधान राजेंद्र बंसल व सभी सदस्यों द्वारा उन्हें नवनियुक्त प्रधान बनने पर बधाई दी। विष्णु गोयल ने सदन का कार्यभार सम्भाल कर अपनी कमेटी का गठन किया। जिसमें सतनारायण बंसल को महासचिव, अरुण सराफ को कोषाध्यक्ष, पवन सिंगला को वरिष्ठ उपप्रधान, भगवान दास को उप प्रधान, प्रोमोद टीबरेवाल को सह सचिव, योगेश गोयल को प्रचार मंत्री एवं दिनेश गुप्ता को प्रोजेक्ट चेयरमैन का कार्यभार की जिम्मेवारी सोंपी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here