पलवल, हरियाणा विधानसभा चुनाव, 2019 के लिए पलवल जिला के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पलवल, होडल व हथीन में चुनावी खर्च के पर्यवेक्षक एवं भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी राजकुमार घोष ने सोमवार को जिला सूचना विज्ञान केंद्र, जिला इकाई पलवल का दौरा कर चुनाव से सम्बंधित विभिन्न सेल आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी धर्मेन्द्रपाल कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान राजकुमार घोष ने लघु सचिवालय पलवल के तृतीय तल पर जिला सूचना विज्ञान केंद्र में स्थापित किए गए जिला कांटेक्ट सेंटर (1950 चुनाव हेतु बनाए गए हेल्पलाईन), मीडिया निगरानी सेल, वीडियो व्यूइंग सेल, वीडियो सर्विलेंस टीम, इलैक्शन एक्स्पेंडेचर मोनिटरिंग टीम, सी-विजिल सेल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं जिला कांटेक्ट अधिकारी धर्मेन्द्र पाल कुलश्रेष्ठ ने वोटर हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक ने विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थापित किए गए विभिन्न सेलों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।