वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण |

0
340

पलवल।हरियाणा सरकार में वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय इस्लामाबाद ब्लॉक पलवल स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों से बातचीत की और स्कूल में करवाए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी ली।
चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में पीने के स्वच्छ पानी,साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए कि स्कूल में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूल के बच्चों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। शौचालयों की प्रतिदिन साफ सफाई अवश्य करें। प्रत्येक कमरे में बिजली व पंखों की उचित व्यवस्था करवाऐं। स्थानीय निवासियों ने चेयरमैन मेहरचंद गहलोत के संज्ञान में लाया कि स्कूल में सुबह व शाम के समय में कक्षाऐं चलती है। सुबह के समय में नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक की कक्षाऐं चलाई जाती है और दोपहर बाद कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाऐं चलाई जाती है। शाम तक कक्षाऐं चलने के दौरान अक्सर छात्राओं के साथ छेडछाड़ करने की घटनाऐं बढ रही है। जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार को दिशा निर्देश जारी किए कि समय सारणी में बदलाव कर कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाऐं सुबह के समय व कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक की कक्षाऐं शाम के समय में लगाई जाए। शिक्षा अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से ऑर्डर जारी करते हुए कक्षाओं में फेरबदल कर दिया है। स्थानीय लोगों ने चेयरमैन मेहरचंद गहलोत का हार्दिक स्वागत करते हुए फूलमालांए डालकर स्वागत किया। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल के परिसर में मिट्टïी डलवाने का कार्य करें और स्कूल के सौन्र्दयकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए हरे पेड पौधे लगाऐं। स्कूल की दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित स्लोगन व पेंटिंग अवश्य करवाऐं। चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा दिया है। प्रधानमंत्री ने हरियाणा से इस कार्यक्रम की शुरूआत की है। भाजपा पार्टी ने सामाजिक स्तर व राजनैतिक स्तर पर बेटियों को आगे बढाने का कार्य किया है। प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति में सुधार हुआ है। बेटियां पढाई के साथ साथ खेलों में आगे बढ रही है। बेटियों की सुरक्षा के प्रति सरकार प्रतिबद्घ है। बेटियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। स्कूल में पढने वाली सभी बेटियों को अच्छा वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here