वॉशिंगटन: अमेरिका ने समावेश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव बाद दिए बयान का स्वागत करते हुए कहा है कि उनका फिर से चुना जाना उनके मजबूत, समावेशी और समृद्ध भारत के दृष्टिकोण के लिए स्पष्ट जनादेश है जो वैश्विक स्तर पर शीर्ष भूमिका अदा करेगा। पीएम मोदी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी सरकार नई ऊर्जा के साथ नए भारत के निर्माण के लिए नई यात्रा शुरू करेगी।
उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अपने संदेश में कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन को बिना किसी भेदभाव के इस वर्ग का विश्वास जीतना चाहिए और उनके लिए काम करना चाहिए। मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव के बाद दिए गए उस बयान का निश्चित रूप से स्वागत करते हैं जिसमें समावेश पर जोर दिया गया है कि कोई पिछड़ना नहीं चाहिए, सरकार को सभी का विश्वास जीतते हुए शासन चलाना चाहिए।’
प्रधानमंत्री मोदी को गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बीजेपी की जबरदस्त जीत ऐतिहासिक थी और भारत में यह कारनामा 1971 के बाद हुआ है। नाम नहीं जाहिर करने के अनुरोध पर अधिकारी ने गुरुवार को कहा, ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और उनके मजबूत, समावेशी तथा समृद्ध भारत के दृष्टिकोण के लिए स्पष्ट जनादेश है जो वैश्विक स्तर पर शीर्ष भूमिका अदा करेगा।’