फरीदाबाद | बिजली कर्मचारियों की लाम्बित पड़ी समस्याओं के मुद्दे पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन सर्कल फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा की अगुआई में बिजली निगम फरीदाबाद के अधीक्षक अभियन्ता नरेश कुमार कक्कड़ को 30 सूत्रीय माँग पत्र सौंपा । जिसके दौरान यूनिट ओल्ड फरीदाबाद से प्रधान लेखराज चौधरी सचिव जयभगवान अन्तिल, बल्लभगढ़ से प्रधान कर्मवीर यादव सचिव मदन गोपाल शर्मा, ग्रेटर फरीदाबाद से प्रधान सुनील कुमार, एनआईटी से सचिव बृजपाल तँवर व अशोक कुमार राठी विशेषरूप से मौजूद रहे । सर्कल वर्क्स कमेटी दवारा सौंपे गए 30 सूत्रीय माँग पत्र में कर्मचारियों की लाम्बित समस्याओं के बारे में सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने बताया कि बिजली निगम में कर्मचारियों की भारी कमी है । इसके बावजूद आज एक-एक बिजली कर्मचारी को मजबुरन छह-छह कर्मचारियों के मुकाबले 8 घन्टे की बजाय 14 घन्टे काम करना पड़ रहा है । एचएसईबी वर्कर यूनियन ने कई बार अपने माँग पत्र के माध्यम से मैनेजमेन्ट और निगम अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है । आज सुरक्षा उपकरणों के अभाव में टेक्निकल कर्मियों को फील्ड में काम करना पड़ रहा है । सेफ्टी किट (टी.एन्ड.पी.किट) जिसमे कर्मचारी के लिये टार्च, पिलास, सेंसर टेस्टर, हैंड ग्लव्ज, पेंचकस, अर्थिंग सटीक आदि कई समान सम्मलित होते हैं । जो टेक्निकल कर्मचारियों को समय समय पर उपलभ्ध ना कराने से उन्हें काम करने में बाधाएं आ रही है । बिजली निगम फरीदाबाद के ज्यादातर बिजली शिकायत केन्द्र मौजूदा परिस्तिथियों में खस्ताहाल स्तिथि चल रहे हैं । जिसके लिये कर्मचारी शौचालय, पानी व फर्नीचर आदि काफी परेशानी का सामना करते हुए बिजली की शिकायतों को दूर करने में दिक्कतें झेल रहे हैं । ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन की सब डिवीजन ईस्ट सेक्टर-16 की इमारत कभी ढह जाने की कगार पर आमादा है । जिसके लिये भी यूनियन के पदाधिकारियों ने एक्सईएन ओल्ड फरीदाबाद को पत्राचार कर अवगत करा चुके हैं । कि अब यह दफ्तर कंडम हो चुका इस बिल्डिंग में नही चल सकता । परन्तु देखने को यह लगता है कि अधिकारियों पर इसका रत्तीभर कोई असर नही होता । जिसके विषय पर कर्मचारी फिलहाल काफी गुस्साये हुए हैं । यूनियन ने इस तरह की गम्भीर समस्याओं को आड़े हाथों लेते हुए प्रमुखता से अपने एजेन्डे में इन्हें शामिल किया है । फरीदाबाद बिजली निगम के 18 सब डिविजनों में बदरौला सबडिवीजन, छांयसा सबडिवीजन, सेक्टर-16 का ईस्ट सबडिवीजन आदि कुछेक दफ्तर कंडम परिस्तिथि में चल रहे हैं । जो कभी भी एक हल्के भूकम्प से धराशायी हो सकती हैं । जिससे कर्मचारी की जान माल की भारी हानि हो सकती है । इसके अलावा कर्मचारियों के रहने वाली आवासीय कॉलोनियाँ भी जर्जर हालात में हैं । जिसके बारे में भी यूनियन ने समस्याओं से रूबरू होते हुए अपने एजेन्डे में शामिल किया । इन सभी गम्भीर मुद्दों पर अधीक्षक अभियन्ता नरेश कुमार कक्कड़ ने अपनी ओर से जल्द ही हल किये जाने को लेकर एचएसईबी वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा सहित चारों यूनिटों के प्रधान व सचिवों को आश्वस्त कर भरोसा दिलाया ।