मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम को छू रहा है;राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम

0
205

पलवल जिले में विकास के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और पलवल के विकास को लेकर कई मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जिस पर चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री ने इन पर जल्द ही संज्ञान लेने की बात कही गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश से केवल पलवल जिले से ही भाजपा के युवा नेता गौरव गौतम को पार्टी के राष्ट्रीय टीम में जोड़ा गया जिसके बाद से पलवल की राजनीति में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही है मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई इस मुलाकात को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है जो राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम के आगामी राजनैतिक सफर में मील का पत्थर साबित होगी एक और जहां गौरव गौतम ने इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद व्यक्त किया तो वही सीएम मनोहर लाल ने भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही युवा मोर्चा की राष्ट्रीय टीम में हरियाणा से इकलौते पलवल से भाजपा नेता गौरव गौतम को चुनने है इससे हरियाणा के युवा मोर्चा के सभी साथियों के लिए सम्मान की बात है इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य का आभार व्यक्त किया इस मौके पर युवा नेता गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम को छू रहा है उन्होंने कहा खेल और शिक्षा जगत में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here