रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में हवा में टकराए दो फाइटर जेट

0
445

 

मॉस्को : रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में हवा दो फाइटर जेट की टक्कर हो गई। सेना ने एक बयान में बताया कि दो सु-34 विमान प्रशिक्षण उड़ान पर थे, उसी दौरान सी ऑफ जापान के तट से करीब 35 किलोमीटर दूर आसमान में उनकी टक्कर हो गई। हालांकि, दोनों ही जेट के चालक दल के सदस्य दुर्घटना से पहले विमान से बाहर निकल गए थे। इनमें से एक पायलट को समुद्र में हवा वाली नाव में देखा गया क्योंकि वह आपातकालीन लाइट दिखा रहा था। रूस की सेना ने बताया कि तेज हवा चलने की वजह से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है और वह पायलट तक जल्द ही पहुंच जाएंगे।

अभी तक अन्य पायलटों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही दुर्घटना का शिकार हुए विमान की ही जानकारी मिली है। सेना ने बताया कि इन लड़ाकू विमानों में मिसाइल नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here