फरीदाबाद। हरियाली तीज के अवसर पर बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा ने आज एनएच-2 के ए ब्लॉक स्थित पार्क में पौधारोपण किया। इस मौके पर त्रिखा ने स्थानीय नागरिकों को इन पौधों की पेड़ बनने पर पूरी देखभाल करने की शपथ दिलवाई। त्रिखा ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण दूषित हो रहा है, वह मानव जाति के लिए हानिकारक है और दूषित होते पर्यावरण को पौधे लगाकर शुद्ध किया जा सकता है इसलिए शहर के सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वह पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधा लगाएं और उसकी पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करें। त्रिखा लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरुक करें। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।