पलवल,। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सामान्य बस अड्डा पलवल में औचक निरीक्षक किया। औचक निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने हरियाणा रोडवेज की कार्यशाला व स्टोर के निरीक्षण के साथ-साथ हाजरी रजिस्टर चैक किया। चैकिंग के दौरान चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनमें मैकेनिंग लालचन्द, ड्राईवर नरेन्द्र, हैल्पर आरीफ व धन सिंह वैलडर को मंत्री ने निलम्बित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज से रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं। इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।परिवहन मंत्री ने बस डिपो में व्यवस्था सुधार समेत अन्य कार्यों को ठीक ढंग से करने के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान 31 कर्मचारियों में 04 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को मंत्री ने निलम्बित करने के निर्देश दिए।