वर्ष 2021 की शुरुआत इस बार चुनावी शंखनाद से होगी

0
221

पलवल , वर्ष 2021 की शुरुआत इस बार चुनावी शंखनाद से होगी वर्ष के प्रारंभिक माह में ही ग्राम पंचायतो के चुनाव होने की संभावनाएं है ऐसे में सरपंची के उम्मीदवार अपने अपने चुनाव क्षेत्र में लगे हुए है और जम कर मतदाताओं से वायदे और विकास की गंगा बहा रहे है लेकिन सरपंच पद के चुनाव के बाद होने वाला नगर परिषद का चैयरमेन पद का चुनाव इस बार अहम और बड़ा होने वाला है इस बार होने वाले प्रत्यक्ष मतदान से चैयरमेन का चुनाव होना है जिसे लेकर उम्मीदवार अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए है नगर परिषद पलवल से चैयरमेन पद उम्मीदवारों में एक नाम धीरज कुमार का है धीरज कुमार वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भगत के पुत्र है पलवल के वार्ड न. 30 में सैकड़ो लोगो ने धीरज और रमेश भगत को आश्वासन और पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया साथ ही नगर परिषद् के चैयरमेन का चुनाव लड़ने के लिए हर सहायता देने का आश्वासन दिया सैकड़ो लोगो ने इक्क्ठा होकर रमेश भगत व धीरज कुमार का फूलमालाओं और पगड़ी बांध कर स्वागत किया वही रमेश भगत ने बताया की उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है रमेश भगत ने अपनी जीत का पूरा दावा किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here