पाकिस्तान और न्यू जीलैंड के बीच होनेवाली सीरीज के लिए ट्रोफी का नाम ‘ओए होए’ रखा गया

0
475

 

नई दिल्ली :  पाकिस्तान इस दिनों सोशल मीडिया पर मजाक की वजह बन गया है। इसके पीछे वहां रखा गया एक ट्रोफी का नाम है। दरअसल, पाकिस्तान और न्यू जीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए ट्रोफी का नाम ‘ओए होए’ रखा गया है। सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक बन रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने ट्रोफी की तस्वीर शेयर की थी। ट्रोफी के साथ पाकिस्तान कप्तान सरफराज और न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दिख रहे थे। ट्रोफी की शेप और उसपर लिखा ‘ओए होए’ लोगों को कुछ पसंद नहीं आया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से हुई सीरीज को पाकिस्तान 3-0 से जीत गया था, लेकिन फैंस का ध्यान फिर भी ट्रोफी की शेप पर था। इससे शर्मिंदा पीसीबी ने तब ट्रोफी की शेप के पीछे की वजह जानने के लिए जांच तक करवाई थी।

यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान सबके सामने हंसी का पात्र बन गया हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज में ट्रोफी का नाम ‘बिस्किट ट्रोफी’ था। जिसके कप पर ऊपर बिस्किट लगा भी हुआ था। उसपर भी लोगों ने पीसीबी को जमकर ट्रोल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here