फरीदाबाद|पुलिस आयुक्त के के राव ने मुजेसर एरिया में खोए हुए 3 लड़कों की सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देने की घोषणा की है।आपको बताते चलें कि तीन लड़के जिनका नाम गोविंद, सुभांशु, अनिकेतन है जोकि तीनों लड़के आपस में दोस्त हैं। सभी तीनों दिनांक 1 अगस्त 2019 को सुबह घर से बीपी स्कूल संजय कॉलोनी गए थे।
जोकि स्कूल ना जाकर बिना बताए कहीं चले गए हैं जिस बारे में थाना मुजेसर में मुकदमा नंबर 572 दिनांक 1 अगस्त 2019 धारा 346 आईपीसी के तहत दर्ज है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उपरोक्त तीनों लड़कों की सूचना देने वाले को पुलिस आयुक्त स्वयं उचित इनाम एवं प्रशंसा पत्र देंगे।