वेनेजुएला में रूसी सैनिकों की उपस्थिति देश के संविधान का करती है उल्लंघन :जुआन गुएदो

0
417

काराकस :अमेरिका और इसके कई सहयोगी दलों द्वारा अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता प्राप्त विपक्षी नेता जुआन गुएदो ने कहा कि वेनेजुएला में रूसी सैनिकों की उपस्थिति देश के संविधान का उल्लंघन करती है। गुएदो ने विपक्ष के दबदबे वाली नैशनल असेंबली में सांसदों से कहा कि मादुरो सरकार का विदेशी सैनिकों को बुलाना संविधान का उल्लंघन है। अमेरिका समेत कई बड़े यूरोपीय देश गुएदो को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि (राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार) अपने सैनिकों पर विश्वास नहीं करती क्योंकि वह दूसरों को विदेश से बुला रही है…यह एक बार फिर संविधान का उल्लंघन कर रही है।’ सांसदों ने कहा कि वेनेजुएला में विदेशी सैन्य मिशनों को अधिकृत करने की कानूनी शक्ति केवल संसद के पास है।

नैशनल असेंबली में इस वक्त विपक्ष का दबदबा है और मादुरो को साइडलाइन करने की कोशिश जारी है। गुएदो ने कहा कि राष्ट्रपति मादुरो को नहीं नैशनल असेंबली को अधिकार है कि वह विदेशी सैनिकों की नियुक्त पर फैसला करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here