यूरोप में प्रवासी संकट दिन पर दिन गहरा होता जा रहा है। मध्य पूर्व और अफ्रीका से हर रोज सैकड़ों की तादाद में प्रवासी यूरोपीय देशों में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करते हैं। यूरोपीय देशों में रोजी-रोटी कमाने का सपना लिए आनेवाले ये प्रवासी कई बार जान पर खेलकर सफर करते हैं। ऐसे ही कार के इंजन और डैशबोर्ड में छुपकर सफर करनेवाले इन प्रवासियों की तस्वीर देखकर आपका दिल दहल जाएगा।मोरक्को पुलिस ने 3 घंटे के भीतर कई ऐसे लोगों को पकड़ा जो गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे। बेहतर जिंदगी की उम्मीद में आनेवाले ये प्रवासी रास्ता पार करने के लिए कार के इंजन और डैशबोर्ड में छुपे हुए मिले। पकड़े जाने पर पुलिस ने इन्हें निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए भी भेजा।
अवैध तरीके से यूरोप आनेवाले प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रोजगार और बेहतर जिंदगी का सपना लेकर मध्य-पूर्व, सीरिया जैसे देशों से बड़ी संख्या में प्रवासी यूरोपीय देशों में पहुंचते हैं।अफ्रीकी देशों की बदहाल स्थिति के कारण हर साल हजारों की संख्या में रोजगार के लिए पलायन हो रहा है। अफ्रीकी देशों से आनेवाले प्रवासियों की संख्या वैश्विक स्तर पर बड़ा संकट बनता जा रहा है।