भाजपा के वरिष्ठï नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया गया है। प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए गए है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सामाजिक सुरक्षा की नई पहल करते हुए अंत्योदय भवनों के द्वारा 491 योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत 18 वर्ष की आयु से लेकर 70 वर्ष की आयु वर्ग के प्रदेश के स्थायी निवासी को एक लाख रूपए के दुर्घटना बीमे की सुविधा दी जा रही है। पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि पिछली सरकारों में परिवारवाद, क्षेत्रवाद,भाई भतीजावाद के नाम पर नौकरी दी जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम किया है। सरकार की नीति व नीयत साफ है यही कारण है कि अब गरीब परिवार के युवाओं को नौकरी मिलनी शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढाकर दो हजार रूपए मासिक कर दी है। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है पेंशन लाभार्थीयों के खाते में भेजी जा रही है। स्वच्छता अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र खुले में शौच मुक्त हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले सभी वर्गो की विधवाओं को उनकी लडक़ी की शादी के लिए 51 हजार रूपए की शगुन राशी प्रदान की जा रही है। पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कह कि डा.बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अंर्तगत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मकान मरम्मत के लिए दी जाने वाली राशी बढाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है। अनुसूचित जाति तथा पिछडे वर्गो के बेरोजगार युवकों को एक वर्ष तक मुफ्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा उच्च प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण की सुविधा हरियाणा सरकार ने की है।