मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने फरीदाबाद जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए अलग ऑब्ज़र्वर।

0
318

फरीदाबाद, 22 अक्टूबर।जिला में 24 अक्टूबर को 6 अलग-अलग स्थानों पर होने वाली मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 मतगणना ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पृथला विधानसभा क्षेत्र के लिए सुमित शर्मा, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए रवि दफरिया, बड़खल विधानसभा क्षेत्र के लिए सत्येंद्र कुमार सिंह, फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लिए बंशीधर तिवारी, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए वीएन शाह तथा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए जयशंकर दुबे को मतगणना ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
सुमित शर्मा, रवि दफरिया तथा सत्येंद्र कुमार सिंह पहले से ही फरीदाबाद जिला में जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त हैं, जिन्हें अब मतगणना ऑब्जर्वर के तौर पर भी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा, तीन नए मतगणना ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, क्योंकि जनरल ऑब्ज़र्वर के तौर पर तीनों अधिकारियों के पास दो-दो विधानसभा क्षेत्र थे। अब मतगणना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है और मतगणना इन्हीं की देखरेख में 24 अक्टूबर को संपन्न करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here