फरीदाबाद |संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज की असीम कृपा से बल्लबगढ़ ब्रांच के सेवादारो ने बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया |इस अभियान मैं सेवादारो ने रेलवे परिसर के शौचालय ,प्लेटफार्म और टिकट घर की सफ़ाई की! साथ ही इस दौरान जागरूकता अभियान चलाकर सभी से गन्दगी ना फैलाने की अपील की ! बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन के अदीक्षक अखिलेश कुमार निगम और बल्लबगढ़ ब्रांच के मुखी महेश चंद ,सेवादल संचालक चंद्रपाल, शिक्षक पृथ्वीराज, शुभम ओबेरॉय ,और सभी सेवादार शामिल रहे ! सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज की असीम किरपा से मिशन के सेवादारो ने देशभर के 350 रेलवे स्टेशन पर सफ़ाई में योगदान दिया
इन सेवाओ के आधार पर संत निरंकारी मिशन को स्वच्छ भारत अभियान का भारत सरकार ने ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है!