फरीदाबाद नोएडा को आपस में जोड़ने वाला मंझावली का पुल शीघ्र बढ़ेगा समापन की ओर : विधायक नीरज शर्मा।

0
274

फरीदाबाद |फरीदाबाद और दिल्ली की यात्रा को और सुगम करने के लिए एनआईटी 86 के विधायक नीरज शर्मा ने सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गड़करी से मुलाकात की। शर्मा ने फरीदाबाद में सात साल से लंबित चल रहे मंझावली पुल के मसले पर भी गडकरी के साथ चर्चा की । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से दिल्ली जाने में काफी समय लगता है आश्रम चौक तक कई लाल बत्तियां हैं जिनके कारण ट्रैफिक जाम होता है। फरीदाबाद में भारत माला प्रोजेक्ट पर भी काम धीमी गति से चल रहा है। इसपर गड़करी ने तुरंत अधीनस्थ स्टाफ को निर्देश दिए साथ ही भारत माला प्रोजेक्ट में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री हरियाणा को भी पत्र लिखने का आश्वासन दिया। आश्रम फरीदाबाद के बीच की सड़क पर गड़करी ने कहा कि नेशनल हाईवे ऑथरिटी इस सड़क को दिल्ली पीडब्लूडी से लेना चाहती है ताकि इसपर फ्लाईओवर बना कर सिग्नल फ्री किया जा सके इसके लिए कई बार दिल्ली सरकार को पत्र भी लिखा गया है। नीरज शर्मा ने तीसरा मुद्दा ईस्टर्न पेरिफिरल रोड से फरीदाबाद को सीधा जोड़ने का मुद्दा भी गडकरी के समक्ष उठाया। इसको भी केंद्रीय मंत्री ने प्रमुखता से पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here