होडल (पलवल),।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल ,होडल के प्रांगण में रविवार को 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दी पलवल सहकारी चीनी मिल्ज के प्रबन्ध निदेशक डा. नरेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के स्वाभीमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर आज के दिन 1950 में भारत एक गणराज्य के तौर पर स्थापित हुआ था। इस दिन देश ने अपना संविधान अपनाकर हमे सामाजिक, राजनैतिक तथा धार्मिक आजादी के अधिकार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय एकता व अखण्डता को बनाए रखने के लिए सदाचार, ईमानदारी तथा नैतिकता से देश-प्रदेश के नवनिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां व स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा पीटी-शो का सुंदर प्रदर्शन किया गया तथा स्कूली विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी। डा. नरेश ने विभिन्न विभागों व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं व खिलाडिय़ों स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर, पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, तहसीलदार गुरदेव, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. मामराज रावत,जीतपाल,चेयरपर्सन नगर परिषद होडल आशा रानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मामराज रावत सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।