(फरीदाबाद),। 34वें सूरजकुंड मेले में विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। मुख्य चौपाल के बाई तरफ लगाई गई मेले की थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश गैलरी में स्थित एक स्टॉल जहां आपको वैस्ट मैटेरियल से निर्मित सजावटी वस्तुएं तथा कुल्लू के विश्व प्रसिद्घ परिधान आपको उचित दामों पर मिल सकते हैं।
कुल्लू से आई स्टॉल संचालिका अंजना शर्मा ने बताया कि उनके पास वैस्ट मैटेयिल से हस्तनिर्मित फूल, गुलदस्ते, लंच बाक्स सहित पुराने अखबारों से निर्मित बहुत सारी वस्तुएं उपलब्ध होने के साथ कुल्लू के मशहूर शॉल, स्टॉल, हिमाचली टोपी, जैकेट सहित हाथ की दस्तकारी का बेहतरीन नमूना मैक्रम का शीशा भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वे कुल्लू में स्वयं सहायता समूह चलाती हैं जिसकी सहायता से वे सौ से अधिक लड़कियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ उन्हें मुफ्त में हस्तशिल्प कला में निपुण बनाने के लिए लगातार प्रयारत है। उन्होंने कहा अगर सरकार इस ओर ज्यादा ध्यान दे तो वे और अधिक लड़कियों को सक्षम व हुनरमंद बना सकती है।