नई दिल्ली |भारतीय क्रिकेट टीम दो अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने घरेलू अभियान की शुरुआत करेगी। दुनिया की नंबर-1 भारतीय टेस्ट टीम को इस सीरीज में तीन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम इंडिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में विजयी शुरुआत करना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। रोहित अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से खेलते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए थे लेकिन माना जा रहा है ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित सीमित ओवरों की फॉर्मेट की तरह क्रिकेट के लंबे प्रारूप में भी हिट साबित होंगे। रोहित ने अभी तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 1585 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।