वर्तमान सीजन में फरीदाबाद जिला में 4,32,440 पौधे लगाने का लक्ष्य : जिला वन अधिकारी राजकुमार

0
135

फरीदाबाद, 26 जुलाई। जिला वन अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिला फरीदाबाद में वन विभाग द्वारा वर्तमान सीजन में 4,32,440 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि वन मंडल द्वारा वर्ष 2021- 2020 दौरान डेट स्कीम के तहत 125470 पौधे तथा कैम्पा स्कीम के तहत किए सीए व एनपीवी स्कीम में 125470 पौधे तथा फार्म फॉरेस्ट्री स्कीम में 181500 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला वन अधिकारी राजकुमार ने बताया कि इन पौधों में शीशम, जामुन, पहाड़ी पापड़ी, अर्जुन , अमरुद, नीम, बकैन,सिरस, गुल मोहर, पिलखन, कजेजिया, अमलतास, कीकर, ईमली, पीपल,रोज, कट, सांगवान, बेरी, आलेस्टोनिया, बेल पत्थर, अशोक, जट्रोफा, कनेर, सोहजना, बांस इत्यादि के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फ्री सप्लाई में 200000 लाख पौधे ग्राम पंचायतों को 166000 पौधे तथा 93739 पौधे स्कूलों में बच्चों को वितरित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी ग्राम पंचायत भूमि पर ऑक्सीवन बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत फरीदाबाद जिले में गांव प्याला व अटाली पंचायत भूमि पर व डबुआ में फरीदाबाद नगर निगम की भूमि पर 5-5 एकड़ में ऑक्सीवन विकसित किए जाएंगे ताकि भविष्य में इसके बहुमूल्य लाभ को लिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here