नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पंचांट के निर्णय के अनुसार जापानी कंपनी दाइची सैंक्यो को 4 हजार करोड़ रुपये भुगतान के बारे में रैनबैक्सी के फॉर्मर प्रमोटरों मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह जवाब पर नाराजगी जाहिर की और यहां तक कहा कि हम अवमानना की सुनवाई के साथ आगे बढ़ेंगे और किसी आदेश की अवहेलना पाए जाने पर उन्हें जेल भेजेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तकों के खिलाफ अवमानना की सुनवाई की तारीख 11 अप्रैल तय की है।
सिंगापुर के एक ट्राइब्यूनल ने यह रकम दाइची को दिए जाने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सिंह ब्रदर्स से कहा था कि वे अपने एकाउंटेंट्स, फाइनैंशल और लीगल एडवाइजर्स से मशविरा कर लें और 28 मार्च तक कोर्ट को इस संबंध में जानकारी दें।
दाइची ने रैनबैक्सी को खरीदा था। बाद में उसने आरोप लगाया कि सिंह ब्रदर्स ने रैनबैक्सी के बारे में अहम जानकारियां छिपाईं। उसने सिंगापुर ट्राइब्यूनल में शिकायत की थी।