जिला में सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता तीन का आगाज

0
355

पलवल, 19 नवंबर।सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता-3 को लेकर लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में मंगलवार को अधिकारियों के साथ उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुमार, होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठï, हथीन के एसडीएम वकील अहमद, सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी मैमूना शाहर मुख्य रूप से मौजूद रहे।उपायुक्त यशपाल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि गत सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता-2 में शामिल होने वाले गावों में समूचित विकास कार्य करवाए गए। सुपर विलेज चैलेज प्रतियोगिता अपने तरीके की देश में एक पहली अनूठी पहल थी। उन्होंने कहा कि सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता-3 में पॉलिथीन मुक्त, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संरक्षण व साफ-सफाई पर फोकस रहेगा।मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी मैमूना शाहर ने कहा कि अब इस सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता-3 में जिला की सभी पंचायतों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भी सुपर विलेज चैंलेंज प्रतियोगिता-2 की तरह ही हर मापदंड के अपने लक्ष्य होंगे जिनकों पाने पर हर गांव को अंक दिए जाएंगे। टॉप गांव को सभी मापदंडों में योग्यता साबित करना अनिवार्य है। सरपंचों को अपने गांव का लॉगइन आईडी और पास वर्ड भी प्रदान किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here