शहीदों के सम्मान में छात्रों ने निकाली रैली।

0
500

फरीदाबाद : पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले की घटना से पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ तगड़ा माहौल बना है। सोमवार को देशव्यापी आंदोलन का बड़ा असर फरीदाबाद भी में देखने को मिला। इस दौरान फरीदाबाद के हंस मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने तिरंगा के साथ रैली निकाल कर आतंकवाद को कड़ी चुनौती दी है।

इस रैली के दौरान छात्र हाथों में तिरंगा थामे शहर की सड़कों पर आतंकवाद विरोधी नारे लगाते दिखे। शहीदों की शहादत को याद करते हुए इस दौरान बहुत से लोगों की आंखें नम हो गईं। इस रैली का नेतृत्व जे सी बोस ymca विश्वविद्यालय छत्रसंघ अध्य्क्ष अनूप वशिष्ठ एवं उपाध्यक्ष प्रशान्त पाराशर ने किया। सोमवार की दोपहर को करीब 150 छात्रों ने मिलकर आतंकवाद विरोधी तिरंगा रैली निकाली। इस रैली में शिक्षक एवं स्थानीय निवासी भी शामिल हुए थे।

छात्रों के साथ ही ymca विश्वविद्यालय के कई छात्र भी इस रैली में शामिल हुए।तिरंगे को थामे छात्रों की रैली जहां-जहां से निकली, देखने वालों की आंखें शहीदों की शहादत को याद कर नम हो गईं।
इस मौके पर हंस मेमोरियल स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान कुलदीप, एवं अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here