बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल जवां, के विद्यार्थियों ने लहराया परचम ।

0
276

फरीदाबाद |हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल जवां,  के विद्यार्थियों ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा। हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग (मुक्केबाज़ी) एसोसिएशन चैंपियनशिप 27-01-2020 और 28-01-2020 को कराई गई थी, जिसका शुभारम्भ गन्नौर तहसील जिला सोनीपत में हुआ था । जिसमे एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल जवां, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । कवन्तिका सुपुत्री प्रह्लाद सिंह ने अपने खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही दूसरी ओर पूजा सुपुत्री राजेंदर ने 51 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त करते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बनने का ख़िताब भी प्राप्त किया। हर्ष तेवतिया ने 62 किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए अपने स्कूल तथा माता- पिता का नाम रोशन किया । विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर उनके कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए एम पी एस स्कूल की निदेशिका तथा प्रधानाचार्या ने इस विजय का श्रेय बच्चों के अध्यापकों तथा माता-पिता को देते हुए उन्हें बधाई के साथ आगामी प्रतियोगिताओ में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम स्वर्णाक्षरो में अंकित करने का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here