नई दिल्ली : सोमवार को शेयर बाजार के नए सप्ताह की शुरुआत के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 74.08 अंक (0.21%) की तेजी के साथ 36,099 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 11.90 अंक (0.11%) की तेजी के साथ 10,792.45 पर खुला। 9.35 मिनट तक बीएसई के 31 में से 11 में लिवाली हो रही थी जबकि 20 में कमजोरी देखने को मिली। वहीं निफ्टी में कुल 50 कंपनियों में से 15 में लिवाली हो रही थी और 35 में बिकवाली हो रही थी। 9.39 बजे तक बीएसई 139 अंको की गिरावट के साथ 35,885 और निफ्टी 54 अंको की गिरावट के साथ 10726 पर था। बाजार की शुरुआत के साथ मजबूत होने वाले शेयरों में बीएसई के टॉप 10 शेयरों में एल एंड टी 2.76 प्रतिशत, टीसीएस 1.71 प्रतिशत, एशियन पेंट 1.04 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.77 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.75 प्रतिशत, हिंदुस्तान लीवर 0.62 प्रतिशत, टाटा मोटर्स लिमिटेड 0.61 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.59 प्रतिशत, रिलायंस 0.54 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.46 प्रतिशत शामिल रहे।
निफ्टी की बात करें तो बाजार खुलने के साथ ही एचसीएल टेक के शेयर 0.58 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.49 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.29 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.27 प्रतिशत और यूपीएल 0.25 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं 9.33 तक निफ्टी में ज़ी लिमिटेड के शेयर 5.87 प्रतिशत, मारुति 0.67 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.65 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डी 0.39 प्रतिशत और बीपीसीएल 0.36 प्रतिशत कमजोर हो गए।
वहीं 9.32 बजे तक बीएसई में बजाज ऑटो (1.89%), यस बैंक (1.50%), आईसीआईसीआई बैंक (1.37%), मारुति (1.21%), हीरो मोटरकॉर्प ((1.13%), सनफार्मा (1.10%), भारती एयरटेल (0.99%), इंडसइंड बंक (0.90%), पावर ग्रिड (0.89%) और बजाज फाइनैंस (0.80%) के शेयर टूट गए।