विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा नेशनल कोआपरेटिव यूनियन आॅफ इंडिया, नई दिल्ली साथ मिलकर आगामी शैक्षणिक सत्र से सहकारिता प्रबंधन में तीन वर्षीय बैचलर आफ वोकेशनल कोर्स शुरू करने जा रहा है। बृृहस्पतिवार को दोनों संस्थानों में अनुबंध हुआ, जिसमें एसबीएसयू की ओर से कुलसचिव डाॅ. ऋतु बजाज एवं एनसीयूआई की ओर से मुख्य कार्यकारी एन सत्य नारायण ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के दूरदर्शी कुलपति राज नेहरू ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नेशनल कोआॅपरेटिव यूनियन आॅफ इंडिया तथा कौशल विश्वविद्यालय को संगठित होकर कदम बढ़ाने होगें। उन्होंने हरियाणा राज्य में सहकारिता की संभावनाओं को जानते हुए यह अनुबंध किया है। हरियाणा के कौशल युवा सहकारिता के माध्यम से न सिर्फ अपना विकास करेंगें बल्कि हरियाणा राज्य व राष्ट्र को विकास में गति देगें।
नेशनल कोआॅपरेटिव यूनियन आॅफ इंडिया, नई दिल्ली की ओर से मुख्य कार्यकारी एन सत्य नारायण ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में कुशल युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर समझौते के दौरान प्रो. ऋषिपाल, एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अंशु भारद्वाज, संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कृृष राठौर, डाॅ. राजसिंह अंतिल, डिप्टी रजिस्ट्रार चंचल भारद्वाज, डिप्टी डायरेक्टर सिमी सोमा संदुरम, डिप्टी डायरेक्टर संजय भारद्वाज, ओएसडी संजीव तायल एवं नेशनल कोआॅपरेटिव यूनियन आॅफ इंडिया, नई दिल्ली की ओर से निदेशक डाॅ एआर नाथ मौजूद रहे।