फरीदाबाद। फरीदाबाद की तनीषा दत्ता की आवाज के जादू का पूरा देश दिवाना है। स्टारप्लस पर आने वाले द वाईस कार्यक्रम में तनीषा दत्ता के आधा दर्जन से ज्यादा एपीसोड्स से संगीतप्रेमियों ने उसे आंखो पर बैठाना शुरु किया। उसी तनीषा दत्ता का वीडियो एलबम- वेन द् पार्टीज ओवर- आज की दिल्ली प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जारी किया गयाहै। डायरेक्टर योगराज शर्मा ने बताया कि तनीषा दत्ता बचपन से ही संगीत में रुचि रखती थी, और उसे आज की दिल्ली मैग्जीन के अवार्डस व फैशन शो में चांस देते हुए हमने उसकी प्रतिभा को पहचाना था। तब से वो लगातार आज की दिल्ली केसाथ जुडी रहीं। स्टार प्लस के उनके कार्यक्रम को भी हमने जमकर प्रमोट किया, जहां वो सेमीफाइनलिस्ट आईं। जब तनीषा ने एक मशहूर इंगलिश सेड सोंग का कवर सोंग ओडियो मुंबई से रिकार्ड करवाया तो हमने इसका वीडियो करने का फैसला किया। और अब रिजल्टस आप सबकेसामने है। गाने के प्रोड्यूसर है विजय कुमार टाइटलर। गीत को दिल्ली के पटेल नगर स्थित पिंक हाउस और बटरफ्लाई जिम में शूटकिया गया है। सभी पाठक इसे यूट्यूब पर इस लिंक को क्लिक करके देख सकते है और इस पर अपने कमेंटस दे सकते हैं।
Latest article
हरियाणा मीडिया वैलफेयर कल्ब कमेटी का प्रदेश महासचिव कांग्रेस बलजीत कौशिक ने किया स्वागत
फरीदाबाद, 27 मार्च। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने हरियाणा मीडिया वैलफेयर क्लब कमेटी का जिला कमेटी गठन...
किशोर शर्मा बने हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रधान
फरीदाबाद, 26 मार्च : हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बड़खल स्थित ग्रे फाल्कन होटल में आयोजित की गई। बैठक की...
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...