फरीदाबाद : गौ रक्षा युवा वाहिनी ट्रस्ट द्वारा श्रीमद् भागवत में बहुत रस आया कथावाचक राधिका देवी अपने मुखारविंद से सभी को भागवत पुराण का महत्व बताये व कल दिनांक 22 अगस्त को शाम 4 बजे से ध्रुव चरित्र, सती चरित्र और वामन अवतार का व्याख्यान किया जायेगा कथावाचक राधिका रानी का ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि श्रीमद् भागवत के माध्यम से सभी लोगों को भगवान की आस्था के लिए जागरूक करना व 1001 भागवत कथा करना आज कल लोगों में सहानुभूति और सहनशीलता नहीं है भाई भाई आपस में बैर रखते हैं व प्रकृति के खिलाफ जा रहें हैं हम सब उसी भगवान की शांतन हैं हम सब को एक दूसरे के साथ मिल जुलकर रहना चाहिए तभी भगवान भी प्रसन्न होंगे l गौ रक्षा युवा वाहिनी ट्रस्ट के चेयरमेन अशोक बाबा ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि पुरे भारत में से गौ तस्करी रोक कर गौ माता को पूरी आजादी के साथ जिंदगी जी सकें हमारी टीम हमेशा गौरक्षा के लिये तत्पर रहती है इस मौके पर
गौ रक्षा युवा वाहिनी ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक बाबा अध्यक्ष विकास शर्मा व संदीप पाराशर व राधेश्याम पंडित, आचार्य धर्मेश द्ववेदी, अनिल शास्त्री, मुकेश महाराज, पंकज मास्टर, देव पंडित, मनोज तबला मास्टर, अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री ह्रदयेश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भूमिक, प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी, विमलेश देवी व और भी बहुत से भक्तों ने कथा का आनंद लिया lश्रीमद् भागवत के कथावाचक राधिका देवी अपने मुखारविंद से सभी को भागवत पुराण का महत्व को विस्तार से बताया