पृथला: पृथला गांव में यूथ डेवलपमेन्ट क्लब द्वारा आयोजित कब्बड़ी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल सम्मिलित हुए, अमन गोयल को पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया, खिलाड़ियों ने अपने पूरे हुनर का मैदान में परिचय दिया, इस अवसर पर पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा, अमन गोयल ने युवाओं के समग्र विकास के लिए खेलों को जरूरी बताया, उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए बहुत काम किया है इसी तरह मंत्री विपुल गोयल जी ने भी प्रदेश एवं फरीदाबाद में खेलों को काफी प्रोत्साहित किया है।इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने भी भाग लिया और कहा कि पृथला क्षेत्र खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में बहुत बड़ा काम कर रहा है, इस अवसर पर आयोजक जीतू डागर, विनोद फौजी, धर्म