ऊर्जा विभाग की ओर से किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर ट्यूबवेल करवाए गए उपलब्ध

0
181

पलवल। हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से तीन एचपी से दस एचपी तक के सोलर ट्यूबवेल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह ट्यूबवेल 100 मीटर की गहराई तक पानी निकालने में सक्षम है। विभाग द्वारा यह ट्यूबवेल किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नवीन एव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पलवल श्री सतेंद्र कुमार दूहन ने बताया कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। बिजली व डीजल की बचत के लिए यह उपकरण किसानों के लिए काफी लाभकारी है। उन्होंने बताया कि यह सोलर ट्यूबवेल फॉटोवोल्टिक विधि द्वारा उत्पन्न डीसी विद्युत ऊर्जा से चलता है। सूर्य की किरणे सोलर पैनल पर पड़ती है, जिसमें लगे हुए सिलिकॉन सैल इन्हें बिजली में बदल देते है। उन्होंने बताया कि थ्री एचपी एसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 1 लाख 65 हजार 558 रुपए है, जो किसानों को 41 हजार 390 रुपए में प्राप्त होगा। थ्री एचपी डीसी क्षमता का सरफेस की कीमत 1 लाख 63 हजार 116 रुपए है, जो किसानों को 40 हजार 779 रुपए में प्राप्त होगा। थ्री एचपी डीसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 1 लाख 69 हजार 370 रुपए है, जो किसानों को 42 हजार 342 रुपए में प्राप्त होगा। फाइव एचपी एसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 2 लाख 31 हजार 306 रुपए है, जो किसानों को 57 हजार 826 रुपए में प्राप्त होगा। फाइव एचपी डीसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 2 लाख 37 हजार 961 रुपए है, जो किसानों को 59 हजार 490 रुपए में प्राप्त होगा। 7.5 एचपी एसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 3 लाख 35 हजार 441 रुपए है, जो किसानों को 83 हजार 860 रुपए में प्राप्त होगा। 7.5 एचपी डीसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 3 लाख 52 हजार 207 रुपए है, जो किसानों को 88 हजार 52 रुपए में प्राप्त होगा। दस एचपी एसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 4 लाख 39 हजार 956 रुपए है, जो किसानों को 1 लाख 9 हजार 989 रुपए में प्राप्त होगा। दस एचपी डीसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 4 लाख 39 हजार 956 रुपए है, जो किसानों को 1 लाख 9 हजार 989 रुपए में प्राप्त होगा। इच्छुक किसान अपना आवेदन सरल हरियाणा पोर्टल पर करके सोलर ट्यूबवेल प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here