पलवल। हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से तीन एचपी से दस एचपी तक के सोलर ट्यूबवेल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह ट्यूबवेल 100 मीटर की गहराई तक पानी निकालने में सक्षम है। विभाग द्वारा यह ट्यूबवेल किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नवीन एव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पलवल श्री सतेंद्र कुमार दूहन ने बताया कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। बिजली व डीजल की बचत के लिए यह उपकरण किसानों के लिए काफी लाभकारी है। उन्होंने बताया कि यह सोलर ट्यूबवेल फॉटोवोल्टिक विधि द्वारा उत्पन्न डीसी विद्युत ऊर्जा से चलता है। सूर्य की किरणे सोलर पैनल पर पड़ती है, जिसमें लगे हुए सिलिकॉन सैल इन्हें बिजली में बदल देते है। उन्होंने बताया कि थ्री एचपी एसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 1 लाख 65 हजार 558 रुपए है, जो किसानों को 41 हजार 390 रुपए में प्राप्त होगा। थ्री एचपी डीसी क्षमता का सरफेस की कीमत 1 लाख 63 हजार 116 रुपए है, जो किसानों को 40 हजार 779 रुपए में प्राप्त होगा। थ्री एचपी डीसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 1 लाख 69 हजार 370 रुपए है, जो किसानों को 42 हजार 342 रुपए में प्राप्त होगा। फाइव एचपी एसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 2 लाख 31 हजार 306 रुपए है, जो किसानों को 57 हजार 826 रुपए में प्राप्त होगा। फाइव एचपी डीसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 2 लाख 37 हजार 961 रुपए है, जो किसानों को 59 हजार 490 रुपए में प्राप्त होगा। 7.5 एचपी एसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 3 लाख 35 हजार 441 रुपए है, जो किसानों को 83 हजार 860 रुपए में प्राप्त होगा। 7.5 एचपी डीसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 3 लाख 52 हजार 207 रुपए है, जो किसानों को 88 हजार 52 रुपए में प्राप्त होगा। दस एचपी एसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 4 लाख 39 हजार 956 रुपए है, जो किसानों को 1 लाख 9 हजार 989 रुपए में प्राप्त होगा। दस एचपी डीसी क्षमता का सबमर्सिबल की कीमत 4 लाख 39 हजार 956 रुपए है, जो किसानों को 1 लाख 9 हजार 989 रुपए में प्राप्त होगा। इच्छुक किसान अपना आवेदन सरल हरियाणा पोर्टल पर करके सोलर ट्यूबवेल प्राप्त कर सकते हैं।
Latest article
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...
36 वां सूरजकुंड मेला: बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों ने जमाए...
-ताजिकिस्तान के कलाकार ने -ओरे पिया- गाकर किया मंत्रमुग्ध
-पर्यटन निगम राज्य में लगातार पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा : अरविंद यादव
सूरजकुंड (फरीदाबाद),...
डॉ महेंद्र नाथ पांडे और कृष्ण पाल गुर्जर ने ईवी कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता...
पांच छात्रों की टीम और एक फैकल्टी मेंटर को "इलेक्ट्रिक वाहन के पावर ट्रेन डिजाइन" पर उनके अभिनव कार्य के लिए सम्मानित किया गया
आईआईटी...