सोहनपाल छोकर ने रिबन काटकर एवम बटन दबाकर बड़े पर्दे की रामानंद सागर कृत रामलीला का किया शुभारंभ|

0
301

फरीदाबाद दशहरा कमेटी रजि0 द्वारा सेक्टर 30 ग्राउंड में विधिवत भूमि पूजन आचार्य कमलेश पंडित द्वारा कराया गया जिसमें कमेटी के प्रधान डॉक्टर कौशल वाटला, महासचिव बीके अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष बलराज गुप्ता, मीडिया प्रभारी टीएन कपूर, संगठन उपाध्यक्ष अनिल नागर, पूर्व पार्षद देवेंद्र पहलवान के साथ सेक्टर 28 29 30 31 के साथ विभिन्न कॉलोनियों के वेलफेयर एसोसियेशन, धार्मिक, सामाजिक संस्थान के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों लोगों ने भूमि पूजन में हिस्सा लिया l
इसके बाद दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला, भाजपा जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर ने रिबन काटकर एवम बटन दबाकर बड़े पर्दे की रामानंद सागर कृत रामलीला का शुभारंभ किया इस अवसर पर सर्व प्रधान संजय सिंह, अमरीश त्यागी, राकेश गुप्ता, मीना पांडे, लक्ष्मी यादव, ब्राह्मण समाज प्रधान लालचंद शर्मा, भगत सिंह विकल, दीपक मेहता, हिमांशु अग्रवाल ,अमित मिश्रा, दिनेश राजपूत, संदीप गर्ग ,ममता श्रीवास्तव, दिनेश मंगला, आदित्य भसीन ,दीपक चोपड़ा, उदय राम शर्मा, यूएस राघव, बाई एस कावतरा ,राजीव मल्होत्रा, ए आर कारवां, डॉ कन्हैया, राजेश तोमर, राव धर्म, सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे lआज रामलीला में श्रवण भगत के माता पिता, राम जन्म एवं आश्रम में राम ,लक्ष्मण सहित चारों भाइयों की शिक्षा दीक्षा का चित्रण किया गया l
रामलीला के मंच पर सीनियर सिटीजन फोरम के प्रधान डीके बख्शी, सेक्टर 28 हाउसिंग बोर्ड के प्रधान आर एस सलूजा सुरेंद्र सहा, सुशील शर्मा एवं टीम सेक्टर 29 शास्त्री एंक्लेव के प्रधान एसके शर्मा, पीसी राणा ,जय वीर शर्मा , राधा-कृष्ण मंदिर सेक्टर 28 के प्रधान वीके सिक्का, राव धर्म सिंह ,आर्य समाज प्रधान प्रवीण गोयल, पूर्वांचल प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश ठाकुर, समाजसेवी के के वर्मा, डी के डी स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष राजेश तनेजा इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here