सिंगर सुनीता उपदर्स्ता ने की सगाई

0
493

नई दिल्ली | सुनीता ने 17 साल की उम्र में गुलाबी फ़िल्म से गायकी में करियर शुरू किया था। सुनीता ने दक्षिण भारत के कई दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है, जिनमें इलैयाराजा, एआर रहमान, एमएम कीरावानी, विद्या सागर शामिल हैं। उन्होंने मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा के लिए प्लेबैत सिंगिंग की है। सुनीता गायिका के अलावा डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने सौन्दर्या, कीर्ति रेड्डी, प्रीति झंगियानी, सिमरन, प्रिया गिल, अमीषा पटेल, भूमिका चावला, अनीता हसनंदिनी, सोनाली बेंद्रे, श्रिया सरन समेत कई एक्ट्रेसेज़ के लिए फ़िल्मों में डबिंग की है। सुनीता उपदर्स्ता ने सोमवार को सगाई कर ली और जल्द वो शादी करने वाली हैं। सुनीता की यह दूसरी शादी होगी। सुनीता कई सालों से सिंगल मदर हैं और उनके पहली शादी से दो बच्चे हैं। सुनीता ने यह ख़ुशख़बरी अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की। सुनीता की पहली शादी मीडिया इंडस्ट्री में काम करने वाले किरन कुमार गोपाराजू से हुई थी, जब वो 19 साल की थीं। बाद में उनका तलाक़ हो गया। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम आकाश गोपाराजू है, जबकि बेटी का श्रेया गोपाराजू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here