नई दिल्ली: वैश्विक बाजार संकेतों के बीच वायदा कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में चांदी वायदा भाव 0.17 प्रतिशत तक चढ़कर 37,970 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। एमसीएक्स पर मई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा भाव 63 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 37,970 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 859 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए 1,435 लॉट के कारोबार में यह भाव 56 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 37,998 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में मंगलवार को चांदी भाव 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.47 डॉलर प्रति औंस रहा।