नई दिल्ली: कारोबार में चांदी 52 रुपये गिरकर 38,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।कीमती धातु में वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी वाली चांदी 52 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 17,688 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलीवरी वाली चांदी 103 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 39,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 493 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में चांदी के भाव में गिरावट रही। सिंगापुर में चांदी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 15.41 डॉलर प्रति औंस पर रही।