नई दिल्ली: कारोबार में चांदी 52 रुपये गिरकर 38,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।कीमती धातु में वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी वाली चांदी 52 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 17,688 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलीवरी वाली चांदी 103 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 39,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 493 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में चांदी के भाव में गिरावट रही। सिंगापुर में चांदी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 15.41 डॉलर प्रति औंस पर रही।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...