नई दिल्ली : सटोरियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में चांदी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 37,188 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में , जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 96 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 37,188 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। इसमें 19,112 लॉट का कारोबार हुआ। सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 145 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। इसमें 7,403 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मांग में तेजी के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाने से चांदी वायदा भाव में तेजी रही।