अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में वर्जीनिया बीच पर शूटिंग

0
437

 

वॉशिंगटन: अमेरिका में हुई शूटिंग की घटना ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया है। अब वहां एक सरकारी दफ्तर में फायरिंग की खबर है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं अन्य 6 जख्मी हैं। यह फायरिंग अमेरिका के वर्जिनिया राज्य के एक बीच के पास स्थित सरकारी बिल्डिंग में हुई। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति लंबे समय से सरकारी कर्मचारी था। पुलिस प्रमुख ने पत्रकारों को बताया कि गोली चलाने वाला कर्मचारी भी मारा गया है।यह घटना वहां के समय के हिसाब से शाम चार बजे हुई। उस वक्त हमलावर अचानक बिल्डिंग में घुसा और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा। घायल होनेवाले लोगों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है, जिसकी जान बुलेटप्रूफ जैकेट होने की वजह से बच गई।

पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया लेकिन फिलहाल गोलीबारी का मकसद नहीं पता चल पाया है।

अमेरिका में इस साल ऐसी बड़ी शूटिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को हुई यह घटना इस साल हुई 150वीं ऐसी बड़ी शूटिंग थी। बड़ी शूटिंग से यहां मतलब उस घटना से है जिसमें चार से ज्यादा लोगों को हमला या फिर उनकी मौत हुई हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here