फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के एन.एच.3 स्थित बडख़ल विधानसभा कार्यालय पर बुधवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई। आप नेता धर्मबीर भड़ाना सहित उपाध्यक्ष राजूददीन, चमन मलिक, अमित, अनिल, सतीजा,सतीजा, संजय कुमार, रिंकू, मोन्टू, मयंक सतीजा, शौर्या, नीरज, जॉनी सतीजा, रंजीत गुप्ता, निरंकार सिंह आदि ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। धर्मबीर भड़ाना ने चन्द्रशेखर आजाद जी के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनका नारा ‘मै आजाद हूं और आजाद रहूंगा’ आज भी हर भारतीय युवा के दिल में बसता है। उन्होंने अपना समस्त जीवन और अपना सर्वस्व भारत माता के लिए समर्पित कर दिया था। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिस प्रकार से देश की रक्षा में उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दी, वो हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। भारत के इतिहास में उनका नाम हमेशा रोशन रहेगा, उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐतिहासिक दृष्टि से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे। वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल व शहीद भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...