मेलबर्न: सेरेना विलियम्स 2017 के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन में वापसी करेंगी जबकि चोटों का सामना कर रहे रफेल नडाल और एंडी मर्रे भी साल का यह पहला ग्रैंडस्लैम खेलेंगे ।सेरेना ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद वापसी करके विम्बलडन और अमेरिकी ओपन 2018 के फाइनल में जगह बनाई लेकिन दोनों में हार गई । आस्ट्रेलियाई ओपन आयोजकों ने बताया कि वह इस बार टूर्नामेंट खेलेगी । सेरेना के नाम फिलहाल 23 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं और वह मार्गरेट कोर्ट के 24 खिताब के रिकार्ड की बराबरी से एक खिताब दूर है । रोजर फेडरर और कैरोलिन वोज्नियाकी अपना अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश में होंगे । आयोजकों ने बताया कि पुरूष वर्ग में शीर्ष 101 में शामिल सभी खिलाड़ियों ने और महिला वर्ग में शीर्ष 102 ने खेलने की पुष्टि की है ।