सेंसेक्स 400 अंक फिसला

0
461

 

नई दिल्ली : मार्च के आखिरी हफ्ते के पहले ही दिन बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। इसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मार्केट खुलने के बाद से अबतक सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा नीचे आ चुका है। वहीं निफ्टी भी 121 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा है। भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों की स्थिति भी अच्छी नहीं।

वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग दो प्रतिशत, जापान का निक्की 3.14 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.37 प्रतिशत, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 1.39 प्रतिशत और ताईवान का शेयर बाजार 1.48 प्रतिशत की गिरावट में चल रहा था। सभी जगहों की मार्केट क्रैश होने के अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं।

इसमें पहला कारण ब्रेक्जिट समझौते को लेकर स्थिति का साफ न होना है। दो बार असफल होने के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे तीसरी कोशिश करने वाली हैं जिससे इसे संसद में पास करवाया जा सके। मार्केट को डर है कि अब आगे क्या होगा। सांसद दो बार इस समझौते को रद्द कर चुके हैं। कोई सौदा नहीं होने की सूरत में ब्रिटेन 12 अप्रैल को यूरोपीय संघ से बाहर हो जाएगा।

सोमवार को बिकवाली की ‘आंधी’ की वजह से अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज की हालत पस्त हो गई। 3 जनवरी के बाद उन्होंने पहली बार एक दिन में इतना नुकसान देखा था। दरअसल, पिछले दिनों यूएस फेडरल रिजर्व ने आंकड़े जारी किए थे। इनके मुताबिक, लॉन्ग टर्म की ब्याज दर शॉर्ट टर्म रेट्स से कम बैठ रही थी। इससे लोगों को मंदी का डर सताने लगा और बिकवाली हुई।
भारतीय रुपया सोमवार को 21 पैसे तक टूट गया। इससे पहले यह शुक्रवार को यूएस डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर हुआ था। हालांकि, रुपया इमर्जिंग मार्केट की बेस्ट करंसी है लेकिन गिरावट ने निवेशकों का भरोसा डगमगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here