पलवल। अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली आठ टीमों का शुक्रवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैम्प में निरीक्षण किया। इसी कड़ी में अतिरिक्त उपायुक्त ने विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण तथा उपस्थिति को सडक़ सुरक्षा, सफाई, जल संरक्षण एवं आत्मरक्षा से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम पांच अगस्त को पूरी तैयारी के साथ आएं, जिससे स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में उनका चयन हो सके।
अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 05 अगस्त को प्रात: 10:00 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैम्प में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियो द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुतियां प्रदर्शित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत वर्षों की भांति 15 अगस्त को स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में परम्परागत रूप से विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के चयन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैम्प में आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अधिकारियों के समक्ष अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएंगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर, प्रधानाचार्य प्रमोद पाल, एईओ राजबीर सिंह व जसबीर सिंह, लेक्चर्र डा. मोनिका सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।